इंटक ने की कोविड प्रभावित मजदूरों को राहत देने की मांग
हरिद्वार। बुधवार को संपन्न हुई राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की बैठक में केंद्र व राज्य सरकार से कोविड से प्रभावित मजदूरों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने व मजदूरों के खाते में सीधे एकमुश्त सहायता राशि देने की मांग की गयी। श्रवणनाथ नगर स्थित डेरा बाबा लच्छीराम में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुन्द्रियाल ने कहा कि दो वर्ष से जारी कोरोना महामारी से मजदूर वर्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। लाॅकडाउन व निर्माण कार्यो पर रोक के चलते मजदूर वर्ग को लंबे समय तक बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है। मजदूर परिवार का सामान्य खर्च भी नहीं चला पा रहे हैं। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार को मजदूरों के लिए विेशेष आर्थिक पैकेज जारी कर सीधे उनके खाते में सहायता राशि देनी चाहिए। जिससे उन्हें राहत मिल सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रदीप आहूजा ने कहा कि श्रम कानूनों में किए मजदूर विरोधी संशोधनों को तत्काल वापस लिया जाए। लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए मजूदरों को मिलने वाली दैनिक मजदूरी को बढ़ाया जाए। संगठित व असंगठित मजदूरों की दशा सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी मजदूर के अधिकारों का हनन होता है तो संगठन के समाधान से समाधान कराया जाएगा। संदीप अग्रवाल व लाखन सिंह चैहान ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान इंटक के माध्यम से पीडित मजदूर वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए संगठित रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान हरिद्वार होटल टूरिस्ट गाईड वेलफेयर एसोसिएशन कां इंटक की संबंद्धता भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर हरिद्वार होटल टूरिस्ट गाईड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव नितिन सिंह, संयोजक बाबू कोरी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा मौजूद रहे। बैठक में डा.नवीन अरोड़ा, उमेंद्र विश्नोई, कुशलपाल, केशव सैनी, अनिल आहूजा, वैभव अरोड़ा, रोहित सचदेवा, जितेंद्र, अरविन्द, अनिरूद्ध गुप्ता, अंकुर शर्मा, दिलशाद, दिलीप पाल, चन्द्र खन्ना, राजीव अरोड़ा, नीरज पाण्डेय, सुनील कुमार, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।