ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी


हरिद्वार। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की और से सिडकुल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग संघों एवं सिडबी के ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस रमण ने उपस्थित उद्योग संघों के प्रतिनिधियों व ग्राहकों को बैंक की वर्तमान योजनाओं के साथ नई एवं मौजूदा इकाईयों को रियायती दरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु लांच की गयी दो नयी योजनाओं स्थापन एवं अराईज की विशेषताओं के संबंध में अवगत कराते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान सिडबी के मुखय महाप्रबंधक आरके सिंह, महाप्रबंधक आशु तिवारी, उप महाप्रबंधक जावेद अहमद सिद्दकी, हरिद्वार शाखा कार्यालय के सह महाप्रबंधक विजय कुमार सिंह सहित कार्यालय स्टाफ व विभिन्न उद्योग संघों एवं एमएसएमई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।