कैदियों पर रखी जायेगी तीसरी आॅख से नजर

 हरिद्वार। जिला कारागार में बंद कैदियों पर अब तीसरी आॅख से नजर रखी जायेगी। कैदियों की हरकतों पर बारीकि से नजर रखने के अलावा सुरक्षा का भी जायजा लिया जाता रहेगा।  जिला कारागार में कैदियों द्वारा लगातार मोबाइल उपयोग करने की शिकायत को देखते हुए जेल अधीक्षक ने जिला जेल के सभी बैरकों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि प्रति दिन जेल में सर्च करवाई जाती है इसमें सभी कैदियों व उनके सामान की तलाशी ली जाती है। जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जिला जेल के अंदर 22 बैरक हैं जिहमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, जिससे वह सभी कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखते तथा स्वम् प्रतिदिन वॉच करते हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि जेल में लगभग 113 सीसीटीवी लगे हुए हैं जिससे पूरी जेल पर निगरानी रखी जा सकती है। मनोज आर्य ने बताया कि वह प्रतिदिन जेल में सर्च अभियान भी चलाते हैं जिसमें वह लगातार ड्यूटी भी चेंज करते हैं साथ ही वे खुद भी सर्च अभियान में प्रतिभाग करते हैं जिससे कोई भी कैदी मोबाइल या फिर किसी अन्य प्रतिबंधित वस्तु का उपयोग जेल में ना कर सके।