शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर दी श्रद्वांजलि
हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में समाजसेवियों ने शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। भगतसिंह चैक स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के प्रति उनके बलिदान को नमन करते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले महान क्रांतिकारी भगतसिंह प्रत्येक देशवासी के प्रेरणास्रोत हैं। शहीद भगतसिंह द्वारा देश के लिए देखे गए सपनों को साकार करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तवय है। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा में योगदान करना चाहिए। युवा शंखनाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शहीद भगतसिंह देश की आजादी के महानायक हैं। देश की आजादी के लिए अपने प्राण तक बलिदान करने वाले शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए युवा वर्ग को नशे जैसी बुराईयों से दूर रहते हुए देश के विकास में योगदान करना चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में स्वामी रूद्रानंद सरस्वती, दीपक शर्मा, विशाल शर्मा, शक्तिधर शास्त्री, विक्रम नाचीज, रोहित शर्मा, सचिन अरोड़ा आदि शामिल रहे।