चालको,परिचालको में अपर जिलाधिकारी ने आर्थिक सहायता के तौर पर प्रमाण पत्र बांटे

 3347 लाभार्थियों के लिए 66 लाख से अधिक की प्रथम किश्त जारी


हरिद्वार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकों,परिचालकों,क्लीनरों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूरे उत्तराखण्ड के जनपदों में एक साथ किया गया। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल ने आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार के कुल 3347 लाभार्थियों को दो हजार रूपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से 66 लाख 94 हजार की प्रथम किश्त आज जारी की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से प्रभावित सार्वजनिक सेवायानों के चालकोंध्परिचालकों,क्लीनरों को इसके अलावा पांच और किस्तें अलग-अलग अन्तराल पर जारी की जायेंगी। श्री बुदियाल ने इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुये, उनको इसके लिये शुभकामनायें दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल ने श्रीमती ममता, नितिन कुमार यादव, प्रीतम सिंह, अनूप कुमार, चरण सिंह, रविन्द्र कुमार शर्मा, गुरूदीप, प्रदीप चैहान, शौकीन अंसारी, हसन अहमद, सन्त कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार आदि को आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 मनीष तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, एस0बी0आई0 ब्रांच मैनेजर संजय, आॅल इण्डिया मोटर टांस्पोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष डी0एस0 मान, पंचपुरी आॅटो विक्रम महासंघ के महामंत्री आदेश पण्डित, राजेश भट्ट, संजय कुमार, राम कुमार आदि उपस्थित थे।