अजय कुमार बने कायस्थ महासभा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष

 हरिद्वार। अजय कुमार श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव ने संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ कायस्थ समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। युवा वर्ग को संगठन से जोड़कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें। अजय कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, महामंत्री दीपक सक्सेना व प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्वत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गयी है। उसका निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए कायस्थ समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं की टीम का गठन कर महासभा को आगे बढ़ाएंगे।