भेल प्रबंधन के खिलाफ 16यूनियनों का प्रदर्शन आज
हरिद्वार। भेल हरिद्वार की हीप एवं सीएफएफपी की 16 यूनियनों ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया कि विभिन्न मांगों को लेकर वह शुक्रवार को भेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार को भेल परिसर में यूनियन कार्यालय में आयोजित बैठक में कर्मचारी नेताओं ने पीपी एवं बोनस के लिये संयुक्त समिति की बैठक ना बुलाये जाने को लेकर आक्रोश जताया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 5 वर्ष बीतने के बाद भी यूनियन को मान्यता नहीं दी गई है। इसके अलावा अभी तक चुनाव नहीं होना, मृतक आश्रित के परिवार को रेगुलर नौकरी ना देने, एक करोड़ रूपये के टर्म इंश्योरेंस को लागू ना कर भेल प्रबंधन कर्मचारियों का शोषण कर रही है। बैठक में एचएमएस हीप पंकज शर्मा, एचईडब्ल्यूटीयू हीप विकास सिंह, एआईटीयूसी से सौरभ त्यागी, बीएमएस से हीप संदीप कुमार समेत अन्य यूनियनों से मोहित शर्मा, अमित कुमार, पवन कश्यप, राजकुमार, संदीप चैधरी, गगन वर्मा, अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह सौदाई, अमित गोगाना, जयशंकर सिंह, रविंद्र चैहान शामिल थे