दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के टी-20 गोल्ड कप का आयोजन 31 से

 हरिद्वार, 28 अक्तूबर। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान मे गढ़वाल व कुमांऊ मण्डल के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच 31 अक्तूबर से स्वर्गीय सत्यपाल कुमार स्मृति टी-20 गोल्ड कप का आयोजन जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड में किया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि 31 अक्तूबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता के अंतर्गत दोनो मण्डलों की टीमों के बीच दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 31 अक्तूबर को व दूसरा 1 नवंबर को खेला जाएगा। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी गिरीश सिंह पटवाल के संयोजन में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार फीता काटकर करेंगे। 1 नवंबर को फाईनल मैच की विजेता टीम को टी-20 गोल्ड ट्राफी प्रदान की जाएगी तथा खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे।