31 अक्तूबर को आप कार्यकत्ता करेंगे विधायकों का घेराव,पूछेंगे 5काम

 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान में सभी विधायकों का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। आम आदमी पार्टी 31 अक्तूबर को सभी विधायकों का घेराव करते हुए उनके द्वारा किए गए 5 काम पूछेगी। मीडिया को जारी बयान में नरेश ने कहा कि इस बार उत्तराखंड का आम आदमी अपने हर विधायक और मंत्री से काम का हिसाब मांगेगा और काम पर ही वोट देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ट्रिपल फाइव का जो दिखावा कर रहे हैं उससे जनता अच्छी तरह वाकिफ है और जनता भाजपा सरकार के नकारेपन को अच्छे से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव में अब 100 दिन से भी कम का वक्त बचा है और अब भाजपा सरकार को जनता के मुद्दों की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि आप ने जब प्रदेश में चुनाव लडने का एलान किया था तो पार्टी ने भाजपा सरकार को पांच काम गिनाने की चुनौती दी थी। लेकिन सरकार की ओर से किसी ने भी आज तक चुनौती का जवाब नहीं दिया।