जितना बूथ मजबूत होगा, कांग्रेस को उतना बहुमत मिलेगा
हरिद्वार। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए सभी को बूथ को मजबूती प्रदान करनी होगी। जितना बूथ मजबूत होगा, कांग्रेस को उतना बहुमत मिलेगा। यह बात उन्होंने गुरुवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम में कही। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मेरा बूथ, मेरा गौरव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसके अंतर्गत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विशेषज्ञ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। गुरुवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के 172 बूथों के कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं। जब तक पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत नहीं होगी तब तक विधानसभा चुनाव जीतना आसान नहीं होगा। हमें अपने बूथों को मजबूत करने की जरूरत है।