अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा कल,जोनल,सैक्टर मजिस्टेªट तैनात
हरिद्वार। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए 31अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा को सुचारू एवं निकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्दों पर सुरक्षा सहित जरूरी इंतजामात पुख्ता करनेक के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी की ओर से कहा गया है कि 31अक्टूबर रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02ः00 बजे ये 04ः00 बजे के मध्य पदनाम-कनिष्ठ सहायक व अन्य इंटरमीडिएट स्तरीय पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक, एक मजिस्ट्रेट तथा न्यूनतम एक महिला व एक पुरूष कांस्टेबलध्होमगार्ड की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं, जिससे अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग अच्छे से हो तथा कोई डिवाइस या मोबाइल आदि परीक्षा कक्ष में न जा सके। मजिस्ट्रेट,पर्यवेक्षक परीक्षा केन्द्र पर चैकिंग, फ्रिस्किंग के साथ-साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा परीक्षाओं की गोपनीयता व शुचिता से संचालन करने का कार्य करेंगे। उक्त परीक्षा को शंातिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, को नोडल अधिकारी (परीक्षा) नामित किया गया है। आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्णं ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विधि एवं शान्ति बनाये रखने हेतु 01 महिला एवं 01 पुरूष पुलिस कर्मी की तैनाती एवं प्रत्येक सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 02 सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती तथा जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक होमगार्ड की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं।