निर्माण ठेकेदार इस्तकार का खुलासा करते हुए पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्रतार

 


हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में हुई निर्माण ठेकेदार इस्तकार हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हुसैन पुत्र फारूख निवासी इक्कडखुर्द थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में इस्तकार की हत्या की गयी थी। मामले के सम्बन्ध में एसएसपी डीआईजी डाॅ0योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र में 26 अक्तूबर की रात इक्कड़खुर्द के पास सुखे नाले में इस्तकार का लहुलुहान शव बरामद हुआ था। मृतक के परिजनों की और से पथरी पुलिस में हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए जांच पड़ताल में जुटी पथरी पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच, मृतक के दोस्तों व गांव वालों से पूछताछ में पता चला कि हुसैन पुत्र. फारूख निवासी इक्कड़खुर्द मृतक इस्तकार के साथ जुआ खेलता था। घटना वाली रात भी उसे इस्तकार के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस ने हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने इस्तकार की हत्या करना कबूल करते हुए बताया कि उसने व इस्तकार रात में जुआ खेलने का कार्यक्रम बनाया था। रात में इस्तकार ने उसे फोन कर पुलिया पर बुलाया और दोनों बाईक पर सवार होकर जंगल में सूखे नाले के पास पहुंचे और कच्ची चकरोड़ पर बैठकर फोन की टार्च की रोशनी में जुआ खेलने लगे। जुआ खेलने के दौरान पत्ते की मांग को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गयी। जब इस्तकार बाईक लेकर जाने लगा तो उसने गुस्से में आकर ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी। जिससे वह घायल हो गया और पुलिस में रिपोर्ट करने और पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने इस्तकार को धक्का देकर पुलिस से नीचे नाले में गिरा दिया। नाले में गिरकर इस्तकार बेहोश हो गया। सुखे पेड़ काटने के लिए अपने खेत रखी कुल्हाड़ी लाकर बेहोश पड़े इस्तकार पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के ऊपर घास की पराली डालकर पुलिया के नीचे छिपा दिया और फरार हो गया। एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, ईंट व ताश की गड्डी बरामद कर ली गयी। पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष एसआई जहांगीर अली, एसआई विरेंद्र सिंह नेगी, एसआई विरेंद्र सिंह नेगी, एसआई संजीव मंमगाई, एसआई प्रकाश चंद, कांस्टेबल अशोक, रविन्द्र खत्री, नितिन, राजाराम, कपिल, मनीष, सुखविन्दर, विनोद शामिल रहे।