सिडकुल स्थित कम्पनी में कार्यरत युवक ने की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

 हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त शिवालिक नगर में किराए पर रह रहे एक ऑटोमोबाइल कंपनी कार्यरत कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच में आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली रानीपुर के एसएसआई अनुरोध व्यास के अनुसार मृतक की पहचान काव्यांशु रावत उम्र 19 पुत्र देंवेंद्र सिंह रावत निवासी नई बस्ती मानपुर काशीपुर ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई। रोजाना की तरह जब शनिवार सुबह उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तब मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे की कुंडी तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो युवक का शव कंबल और चादर से बने फंदे के सहारे झूल रहा था। प्रारंभिक पड़ताल में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में जांच की जा रही है। युवक ने देर रात अपने दोस्त से संपर्क कर उसे डर लगने की बात कही थी और स्टेटस पर भी आत्महत्या से जुड़ी बात शेयर की थी। युवक सिडकुल की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्यरत था और एक माह पूर्व ही यहां आया था। दूसरी ओर सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद निवासी एक महिला देर रात मकान की छत से सड़क पर गिर गई। महिला की सिडकुल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। सुराजवती (42) वर्ष पत्नी लालाराम निवासी हाल रोशनाबाद शुक्रवार रात किराए के मकान की छत पर किसी काम से गई थी। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में महिला को अचानक चक्कर आ गए और वह छत से नीचे सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने महिला को सिडकुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।