केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की संतो से भेंट कर लिया आर्शीवाद

 


हरिद्वार। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सायंकाल हरिहर आश्रम पहुचकर संतो से भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,योगगुरू स्वामी रामदेव सहित कई संत एवं भाजपा नेता मौजूद रहे। हलांकि जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज के साथ भेंट के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा कुछ ही सम्मानित संत मौजूद थे। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को तय कार्यक्रमानुसार सायंकाल कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुचे। वहां पर उन्होने पारदेश्वर शिवलिंग का पूजा अभिषेक करने के बाद जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के साथ भेंट की। भेंट के दौरान केवल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,योगगुरू स्वामी रामदेव,गीतामनीषी ज्ञानदेव जी सहित कई अन्य संत मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजामात किये गये थे। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने शनिवार को लगभग एक घंटे डामकोठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बातचीत की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से आधा घंटे पहले ही शाह डामकोठी पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद शाह सीधे डामकोठी के अंदर चले गए। उनके साथ डामकोठी में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष गए। अन्य कोई भी नेता अंदर प्रवेश नहीं कर सका। शाह डाम कोठी के अंदर 3.30 बजे गए और 4.26 पर शांतिकुंज के लिए निकले। अंदर तीनों नेताओं के मध्य हुई बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में अमित शाह को 04 बजे शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पहुंचना था। डामकोठी का कहीं कोई कार्यक्रम नहीं था। लेकिन देहरादून से अमित शाह सीधा डामकोठी पहुंचे। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में सुरक्षा व्यवस्था ट्रैफिक कंट्रोल के साथ ही अन्य सुविधाएं जुटाई।