गंगासभा की ओर से गंगा में चलाया सफाई अभियान
हरिद्वार। हरिद्वार हरकी पैड़ी धर्म नगरी पर गंगा सभा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान हर साल की तरह इस बार भी गंगा बंदी की गई गंगा बंदी का मकसद सिर्फ एक ही होता है कि घाटों की सफाई रेलिंग की डेंटिंग पेंटिंग और गंगा में बडी गंदी को पूरी तरह से साफ किया। पहले ही देखा जाता है कि गंगाबंदी के दौरान कई सामाजिक संगठन मां गंगा के सफाई अभियान चलाते हैं। इसी तरह आज भी गंगा सभा के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम ने सफाई अभियान चलाया है। हर की पेडी ब्रह्मकुंड का बहुत बड़ा हिस्से को साफ किया गया। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा का कहना है कि मां गंगा हमारे जीवन में सबसे पहले है इन्हीं की देन है हम सब लोग आज इस धर्म नगरी पर रहते हैं। देश विदेश से यहां श्रद्धालु मां गंगा के स्नान के लिए आते हैं और उनके दर्शन करने के लिए इसलिए हमें मां गंगा के प्रति अपनी भावनाओं को देखते हुए सबसे पहला हमारा धर्म और कर्म मां गंगा की सफाई रखना। गंगा जल के अंदर किसी भी प्रकार की गंदगी ना करना और शुद्वता का ध्यान रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है। उन्होने पूरे भारतवर्ष से यही अपील करते हैं कि मां गंगा को स्वस्थ रखें और मां गंगा की सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और इस अभियान को निरंतर चलाते रहें।