अवैध चाकू के साथ दो गिरफ्रतार

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान देर रात अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनो अपराध करने की नीयत से घुम रहे थे। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात खन्नानगर के समीप चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को रोककर तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ मे उन्होंने अपने नाम गौरव पुत्र सोनू निवासी भल्ला कालेज टंकी नंबर चार मायापुर व रोहन पुत्र जगदीश निवासी इंडस्ट्रियल एरिया बताए। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।