चोरी की चार वाहनों के साथ तीन आरोपी गिरफ्रतार

 


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी की चार दोपहिया वाहन भी बरामद कर ली हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम जुटी हुई थी। इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद ली थी। फुटेज के आधार पर पुलिस को आरोपियों का हुलिया मिल पाया था। बुधवार देर शाम श्यामपुर नगर तिराहे पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार तीन युवकों को रोक लिया। पूछताछ में युवकों ने चार दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि नशे की लत के चलते वह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वाहनों को वह औने पौने दाम में बेच देते थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीन वाहन ज्वालापुर एवं एक वाहन रानीपुर क्षेत्र से चोरी किया गया है। आरोपियों के नाम महकार पुत्र तजुमुल्ल निवासी उद्देश्वर पब्लिक स्कुल के पीछे मोहल्ला पांवधोई, सावेज पुत्र इकबाल निवासी बाबर कॉलोनी एवं समीर पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला कस्साबान है। पुलिस टीम में एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई आनन्द मेहरा, कांस्टेबल रोहित, वीरेंद्र, मुकेश व सुनील सैनी आदि शामिल रहे।