गरीब बच्चों में मिट्टी का दीपक और राशन वितरित किया जाएगा
हरिद्वार। दीपावली के अवसर पर हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश संयोजक स्वामी मोतीराम महाराज के तत्वाधान में हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब बच्चों को मिट्टी के दीपक और राशन वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश संयोजक स्वामी मोतीराम महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सभी को दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने चाहिए। सरसों के तेल में मिट्टी के दीपक जलाने से पर्यावरण का शुद्धिकरण होता है और धार्मिक उर्जा का संचार समस्त वातावरण में होता है। उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षा सेना द्वारा गरीब असहाय बच्चों को दीपावली के दिन मिट्टी के दीपक और उनके परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा, ताकि वह भी खुशी खुशी दीपावली का त्यौहार मना सकें। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी को मिलजुल कर सहयोग प्रदान करना चाहिए। साथ ही चाइनीज सामान की खरीदारी से बचना चाहिए ताकि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिल सके और गरीब लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो। हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि हिंदू रक्षा सेना समय≤ पर समाज से जुड़े मुद्दों को हल करती रहती है और अभियान चलाकर गरीब असहाय लोगों की मदद, गरीब कन्याओं के विवाह में अपना सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलजुलकर गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। तभी एक समृद्ध समाज का निर्माण हो सकता है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी महंत कमल दास, महंत विनोद गिरी महाराज, हनुमान बाबा, प्रदेश महामंत्री मोहित सैनी, प्रदेश प्रचार मंत्री हर्षित मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष तनु शर्मा भी मौजूद रहेंगे।