नैतिक चैहान ने स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया धर्मनगरी का मान

 


हरिद्वार। पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान के अंतर्गत राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित 5वीं पाइका राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार के तीन होनहार तीरंदाजी खिलाड़ियों ने स्वर्ण प्रदक प्राप्त कर जनपद व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में ग्राम पंजनहेड़ी निवासी नैतिक चैहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 25 से 28 अक्तूबर तक आयोजित चार दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कक्षा आठ के छात्र नैतिक चैहान ने अंडर 17 वर्ग में अथक लगन व मेहनत के बल पर सबको चैकाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा प्रतियोगिता के अंडर 20 वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में जगजीतपुर निवासी प्रियांशु एवं शौर्य ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। पाईका आर्चरी क्लब द्वारा नैतिक चैहान को भारत और नेपाल के मध्य दिसंबर में होने वाली संयुक्त तीरंदाजी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है।