जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मिलन 25 वर्ष पुत्र मलखान निवासी घिस्सपुरा थाना पथरी ने शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ निगल लिया था। मिलन की मां ने उसे सिडकुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शनिवार शाम उसकी मौत हो गई। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामला गृह क्लेश से जुड़ा है। मामले की जांच की जा रही है।