दो पक्षो के बीच हुई मारपीट के मामले में क्राॅस मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर कलां में पांच दिन पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते सोमवार की है जब दो पक्षों में रास्ते से जा रही भैसा बुग्गी से बाइक सवार को रास्ता नहीं मिलने पर मारपीट हो गई थी। मामले की भनक लगाने के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और दोनों ओर से एक-दूसरे पर लाठी डंडों से प्रहार किया गया। मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोट आई है। दोनों पक्षों ने मेडिकल कराने के बाद एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष चंदा हसन की तहरीर पर जुल्फकार पुत्र अल्ताफ, गुलजार पुत्र मोनी, साजिद पुत्र तासिन, शमशाद पुत्र मोसिन, नसरूदीन पुत्र फय्याज निवासीगण सभी नसिरपुर कलां व दूसरे पक्ष जुल्फुकार पुत्र अल्ताफ की तहरीर पर गुड्डू, नईम, आवेश, आरिफ, राजू पुत्रगण ताहिर हसन, जहांगीर पुत्र चंदा हसन, चंदा हसन पुत्र सब्बीर, इमरान पुत्र लियाकत, तनवीर पुत्र रियासत निवासीगण सभी नसिरपुर कलां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के अनुसार दो पक्षों में मारपीट के मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।