कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग को लेकर सेवादल का प्रदर्शन

 हरिद्वार। कांग्रेस नेता सहित अन्य के खिलाफ थाना श्यामपुर में दर्ज मुकदमा के विरोध में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह लहरी सहित अन्य ग्रामीणों के विरुद्ध थाना श्यामपुर में दर्ज झूठा मुकदमा तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तथा राज्यपाल के नाम उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में एक मंत्री के दवाब में मुकदमा दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का षड्यंत्र कारी प्रयास कर रही है। गुरजीत सिंह कांग्रेस के एक युवा नेता है। जनता के सेवक हैं। कांग्रेस सेवा दल ऐसे झूठे मुकदमे की घोर निंदा करता है और और भाजपा सरकार को चेतावनी भी देता है कि यदि यह मुकदमा 30 दिन में वापस नहीं हुआ तो कांग्रेस सेवा दल श्यामपुर थाना परिसर में धरना प्रदर्शन आयोजित करेगा। प्रदर्शन करने वालों में इस अवसर पर मोनिक धवन, मनोहर भट्ट, बीनू रोड, पवन चैहान, आनंद उपाध्याय, सोमपाल सिंह, अमित कम्बोझ, प्रेम शर्मा, सुनील कुमार, जगपाल सिंह चैहान, विनोद सैनी आदि उपस्थित