दवा कम्पनी में कार्यरत युवती के साथ दुष्कर्म,दो आरोपी की तलाश जारी

 हरिद्वार। एक दवा कंपनी की मार्केटिंग कर रही मुजफ्फरनगर की युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। पीड़िता ने शहर कोतवाली में इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती एक दवा कंपनी के लिए मार्केटिंग का कार्य करती है। इसी कार्य के लिए गुरुवार को यहां पहुंची युवती पुराना औद्योगिक क्षेत्र से सटी शिव बस्ती में सर्वे कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान एक घर के बाहर मिला राजेश नाम का युवक सर्वे के बहाने उसे अपने घर में ले गया, जहां अचानक आ पहुंचे दूसरे युवक मुकेश ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाला एक बुजुर्ग मौके पर पहुंच, तब जाकर युवती मौके से निकलने में कामयाब रही। एक युवक से लिफ्ट लेकर वह सीधे शहर कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एसएसआई अरविंद रतूड़ी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।