धोखाधड़ी कर लाखों की जमीन बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार। फर्जी तौर पर दूसरे की जमीन का बैनामा कर लाखों की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले वर्ष दिसम्बर में कुर्बान पुत्र असलम निवासी ग्राम गढ़मीरपुर ने धोखाधड़ी से उनकी जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। कुर्बान ने आरोप लगाया था कि उनकी पूरनपुर साल्हापुर स्थित लाखों रूपए कीमत की कृषि भूमि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम से फर्जी कागजात तैयार कर व फर्जी हस्ताक्षर कर बेच दिया है। मुकद्मे की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक विकास रावत ने सुरागरसी व मुखबिर की सूचना पर रियाजुद्दीन पुत्र गरीबा निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रियाजुद्दीन ने बताया कि उसने लालच में आकर फेरूपुर निवासी सतीश सैनी के साथ मिलकर फर्जी तौर पर कुर्बान बनकर व जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर देहरादून की डायनेक्स कंपनी को बेच दिया था। एसआई विकास रावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कंपनी के ओमप्रकाश व गवाह सतीश जैन द्वारा की गयी है। किसी का फर्जी प्रतिरूपण कर दस्तावेज तैयार करने पर आरोपी रियाजुद्दीन के खिलाफ मामले में धारा 419 की बढ़ोतरी की गयी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, कांस्टेबल दीप गौड़, पंकज देवली व सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।