पीएसी स्थापना दिवस पर 211 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेनानायक डॉ. मंजूनाथ टीसी के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वाहिनी चिकित्सालय प्रांगण में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम ने 211 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गयाशिविर में रामकृष्ण मिशन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नंदिता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मधु शाह, डॉ. अश्वनी चैहान, डॉ. देवरत सिंह, डॉ. चिरागवेद,डॉ. विकास जैन, शिवानी,भाग सिंह रमोला मौजूद रहे। वहीं, क्रिकेट मैच एटीसी हरिद्वार और 40वीं वाहिनी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 40वीं वाहिनी द्वारा 20 ओवर में 06 विकेट पर 115 रन का लक्ष्य रखा। एटीसी 20 ओवर में 04 विकेट पर 81 रन ही बना सकी।