कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बाद आरटीपीसीआर जाॅच फिर तेज
हरिद्वार। राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अचानक प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। यही वजह है कि सोमवार को रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक करने के लिए विभाग की टीम तैनात रही। रिपोर्ट न दिखाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही थी। वहीं कोरोना के केस बढ़ने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण का खतरा राज्य में फिर बढ़ने लगा है। हाल ही में जहां देहरादून में आठ आईएफएस अफसर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा में आए कई पुलिसवाले भी कोरोना संक्रमित निकले थे। वहीं केंद्र ने कोरोना के बढ़ते खतरे के देखते हुए राज्यों में कड़े नियम लागू करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। हरिद्वार में भी स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को रोककर उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अतिरिक्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जांच की गई। जिस यात्री के पास रिपोर्ट और प्रमाणपत्र नहीं था उसकी एंटीजन कोरोना जांच की गई। हलांकि रेलवे स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम जितनी ज्यादा सक्रिय दिखी, उतनी ही बस स्टेशन पर विभाग लापरवाह दिखा। मौके पर मात्र एक स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की है वह भी मोबाइल पर व्यस्त दिखाई दिया।