आर्य समाज शाखा गुरुकुल कांगड़ी ने समाज सेवा के क्षेत्र में एम्बुलेंस उपलब्ध कराई
हरिद्वार1 गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आर्य समाज शाखा गुरुकुल कांगड़ी द्वारा दी गई एम्बुलेंस का लोकार्पण कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री, आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के महामंत्री विनय आर्य व आर्य प्रतिनिधि पंजाब के महामंत्री प्रेम भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी आर्यों की तपस्थली है। आर्य समाज का मूल समाज सेवा रहा है, जिस दिशा में विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ समाज के अन्य क्षेत्रों में भी अपना योगदान दे रहा है। इसी दिशा में पहल करते हुए आर्य समाज शाखा गुरुकुल कांगड़ी ने समाज सेवा के क्षेत्र में एम्बुलेंस उपलब्ध कराई है। आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के महामंत्री विनय आर्य ने कहा कि सेवा कार्य आर्य समाज की पहचान रहा है। आर्य प्रतिनिधि पंजाब के महामंत्री प्रेम भारद्वाज ने कहा कि तीनों आर्य प्रतिनिधि सभाएं विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ है। वित्त समिति के सदस्य कीर्ति शर्मा ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा स्थापित तपस्थली है। इस दौरान प्रो. सत्यदेव निगमालंकार, कुलसचिव डा. सुनील कुमार, अमित धीमान, प्रो. मनुदेव बन्धु, प्रो. विनय आर्य, प्रो. सत्येन्द्र राजपूत, डा. श्वेतांक आर्य, प्रो. धर्मेन्द्र शास्त्री, प्रो. राकेश कुमार, दीपक आनंद, डा. पंकज कौशिक, हेमन्त सिंह नेगी, कुलभूषण शर्मा आदि शामिल रहे।