कोरोना के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाए सरकार
हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट सामने के बाद सरकार को सतर्कता बरतने के साथ इसकी रोकथाम के लिए तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। पंकज माटा ने कहा कि कोरोना के चलते आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद व्यापार रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। व्यापारियों को मंदी के लंबे दौर का सामना करना पड़ा। अब कुछ समय से व्यापारिक गतिविधियां पटरी पर आयी थी। लेकिन नए वैरिएंट के सामने के बाद से व्यापारिक वर्ग बेहद आशंकित है। उन्होंने कहा कि सरकार को आम लोगों को बीमारी से बचाने के लिए तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। जिससे लोग बीमारी से बचे रह सकें और व्यापार रोजगार भी प्रभावित ना हो। व्यापारी मंदी के लंबे दौर से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में सरकार को कोरोना को नए वैरिएंट को लेकर इससे बचाव के लिए उपायों को तेजी के साथ लागू करना चाहिए। पंकज माटा ने लोगो से भी अपील करतें हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाएं, भीड़भाड़ में जाने से बचें तथा शारीरिक दूरी का पालन करें।