देवस्थानम बोर्ड भंग करने के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र-महंत सूरजदास

 हरिद्वार, 30 नवम्बर। सीताराम धाम के अध्यक्ष महंत सूरज दास महाराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देव स्थानम बोर्ड रद्द किए जाने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। प्रेस को जारी बयान में महंत सूरज दास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बोर्ड को रद्द किए जाना धर्म के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है। लंबे समय से संत समाज एवं ब्राह्मण समाज बोर्ड को रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे और आंदोलनरत थे। मुख्यमंत्री द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेकर सभी की भावनाओं का सम्मान किया गया है। संत समाज उन्हें आशीर्वाद प्रदान करता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। महंत सूरज दास महाराज ने कहा कि धर्म के मामले में किसी भी सरकार को मठ मंदिर आश्रम अखाड़ों के बीच हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। धर्म स्थलों का कुशल संचालन संत एवं ब्राह्मण समाज ही कर सकते हैं। इसलिए सरकार को वहां की व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए। ताकि सनातन धर्मावलंबियों को उसका फायदा मिल सके। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि संत समाज एवं श्रद्धालु भक्तों के हित में केंद्र सरकार द्वारा एक कानून बनाया जाए। जिससे दुर्गम अवस्था में पड़े मठ मंदिर आश्रम अखाड़ों का जीर्णोद्धार हो सके और भविष्य में कोई भी मठ मंदिर पर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अधिग्रहण ना हो।