हाईमास्क लाइट के खुर्दखुर्द होने के विरोध में व्यापारियों ने दी एचआरडीए अधिकारियों के खिलाफ तहरीर

 


हरिद्वार। कुंभ मेले में चंद्राचार्य चैक के सौंदर्यीकरण के दौरान चैक पर लगी हाईमास्क को हटाने के बाद दोबारा नहीं लगाए जाने पर न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चैक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने हाईमास्क लाइट के खुर्दखुर्द होने के विरोध में एचआरडी अधिकारियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले में एचआरएडीए ने चंद्राचार्य चैक का सौंदर्यकरण किया था। इस दौरान चैक पर लगी हाईमास्क लाइट को हटा दिया गया था। जिसे कुंभ मेला संपन्न होने के बाद भी अब तक नहीं लगाया गया। जब एचआरडी अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर व्यापारियों ने एचआरडीए सचिव को ज्ञापन देकर तीन दिन के अंदर चैक पर लाईट लगवाने मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद एचआरडीए के अधिकारियों की लापरवाही दिखाते हुए कोई कदम नहीं उठाया। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। अधिकारी किसी भी जनहित के कार्य को गंभीरता से नहीं लेते। बल्कि लीपापोती करने में जुटे रहते हैं। कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी व पराग चाकलान ने कहा कि चंदाचार्य चैक शहर का प्रमुख चैराहा होने के बावजूद विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तथा हाईमास्क लाइट चैराहे पर नहीं लगायी गयी तो व्यापारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। व्यापारियों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान अनूप सिंह सिद्धू, सुनील गुलाटी, पराग चाकलान, सतनाम भाटिया, संजय द्विवेदी, उज्जवल पंडित, हिमांशु सैनी, शिवांकर चक्रपाणि, शिवम अरोड़ा, प्रेम थापा, जलालुद्दीन, सिद्धेश्वर चैहान, विमल मल्होत्रा, योगेश वाधवा, ब्रजराज खरे, राहुल अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।