सामान्य प्रसव के बाद नवजात की मौत होने पर परिजनों का निजी अस्पताल में हंगामा
हरिद्वार। सामान्य डिलीवरी के बाद नवजात की मौत होने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। मामला ज्वालापुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल का है। क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के चलते परिजन मेला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को सामान्य बताकर उसे घर भेज दिया। इधर, महिला को अधिक दर्द होने के चलते परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए। सोमवार सुबह सामान्य डिलीवरी के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया, लेकिन उसकी नाल गले में फंसे होने के चलते नवजात की तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे कनखल के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवजात के शव को लेकर परिजन पहले वाले अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने हंगामे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बाजार चैकी प्रभारी आनंद मेहरा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद परिजन शव लेकर अस्पताल से चले गए, जबकि महिला अस्पताल में ही भर्ती रही। चैकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है।