पंजाब रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त फ्लाईओवर पर गलत दिशा में दौड़ रही पंजाब रोडवेज बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलने के बाद कनखल पुलिस ने रोडवेज बस चालक की धरपकड़ तेज कर दी है। बताया जाता है कि सुबह करीब साढे छह बजे रोडवेज बस स्टैंड से होते हुए पंजाब रोडवेज की बस ऋषिकुल तिराहे से गलत साइड से होते हुए फ्लाईआवेर पर चढ़ गई। सामने से आ रही मोटरसाइकिल की रोडवेज बस से आमने सामने की भिड़त हो गई। परिणामस्वरूप मोटरसाइकिल सवार हिमांशु 35 वर्ष पुत्र जय भगवान शर्मा निवासी गीता कॉलोनी नई दिल्ली की मौके पर मौत हो गई, जबकि राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक राहुल शर्मा पुत्र महेश चंद शर्मा निवासी रामगली अशोका टॉकीज राजस्थान अलवर को जिला अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष कनखल दीपक कठैत के अनुसार आरोपी बस चालक बस लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बताया कि दूसरे युवक की हालत खतरे से बाहर है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर परिजन यहां पहुंच गए हैं।