पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने से पहले और जाने के समय तक पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रही। पतंजलि योगपीठ के दो किलोमीटर दायरे को छावनी में तब्दील किया हुआ था। राष्ट्रपति की सुरक्षा में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल की पुलिस तैनात की गई थी। पुलिस ने हरिद्वार-रुड़की हाईवे के साथ शाहन्तरशाह गांव से एक भी वाहन सड़क पर नहीं आने-जाने नहीं दिया। पुलिस ने नेशनल हाईवे का रूट पूरी तरह डायवर्ट किया हुआ था। राष्ट्रपति के आने पर पुलिस ने हरिद्वार से रुड़की जाने वाले वाहनों को धनौरी और रुड़की से हरिद्वार आने वाहनों को कलियर से बहादराबाद भेजा। पतंजलि से सटे शाहन्तरशाह गांव और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। रविवार सुबह 11 बजे से पहले रुड़की जाने वाले वाहनों को बहादराबाद बाईपास पर रोक दिया गया। बहादराबाद के आसपास के गांव से पतंजलि और उसके निकट निजी संस्थानों में जाने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया। बोंगला बाईपास और पतंजलि योगपीठ पर खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा भी पूरी तरफ बंद रहे। राष्ट्रपति के जाने के बाद उन्हें सुचारू किया गया।