भाजपा महिलाओं को विशेष आदर देती है-मदन कौशिक
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के मददे्नजर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हरिद्वार,देहरादून जिले में महानगर की महिला मोर्चा की प्रदेश जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई। जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती अनु कक्कड़ ने किया और प्रदेश के अध्यक्ष मदन कौशिक ने अध्यक्षता करते हुए कहा हमेशा से हमारा प्रयास रहा महिलाओं को जब जब हम लोग सरकार में आए हैं महिलाओं को केंद्र बिंदु मानक कर इस कार्य कर रहे लिया है। हमारी पार्टी है जो संगठन में महिलाओं को विशेष रूप से एक आदर देती है। इस बार हम लोगों ने तय किया है कि इस बार 2017 से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाओं को दिया जाएगा। राज्य के अंतर कार्यक्रमों जब हम देखते हैं तो महिलाओं की संख्या पर अक्सर हमारे बड़े नेता जब बाहर से आते हैं तो हमेशा चर्चा करते हैं कि सबसे ज्यादा संगठनात्मक यदि भारतीय जनता पार्टी में कोई कार्यक्रम होता है तो महिलाओं की संख्या बढ़-चढ़कर रहती है। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की सभी बहनों माताओं को भी मोदी जी की रैली आमंत्रित किया। उन्होंने चुनाव की दृष्टि से भी कहा हमने हमेशा से योजना संरचना प्लानिंग बनाई थी उस माध्यम से हमने चार-पांच महीने पहले काम शुरू कर दिया था और दिसंबर तक कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए थे कि उन सब कार्यक्रमों में बड़ा महत्व पूर्ण भागीदारी महिलाओं की रखी, मदन कौशिक ने कहा मुझे बड़ी प्रसंता होती है बताते हुए की पहली बार ऐसा हुआ होगा। जब हम लोगों ने विधानसभा के चुनाव लड़ाते थे, तो विधानसभा की तैयारी करने के लिए विधानसभा के प्रभारी बनाना, संयोजक बनाना, विधानसभा के कार्यों को लेकर चुनाव कार्य प्रसारित करना यह सब कार्य बना कर भेजते थे लेकिन महिलाओं की भागीदारी फिर भी 20 से 22 परसेंट ही होती थी लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि 70 विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में एक महिला सहप्रभारी बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया है।