उत्तरी हरिद्वार मे ट्रामा सेंटर की स्थापना करने की मांग

 हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने कहा कि बीस साल से विधानसभा में हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शहर हरिद्वार में एक ट्रामा सेंटर की स्थापना नहीं करवा पाए। प्रैस को जारी बयान में महंत शुभम गिरी ने कहा कि बीस साल से लगातार विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री रहने के बावजूद मदन कौशिक शहर का अपेक्षित विकास करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ व अर्द्धकुंभ मेला हरिद्वार में लगता है। इसके बावजूद हरिद्वार में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी है। किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर तक नहीं है। महंत शुभम गिरी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में बनने जा रहे अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना की जानी चाहिए। ट्रामा सेंटर बनने से स्थानीय लोगों को अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा। इसके अलावा गली मौहल्लों में सरकारी अस्पताल की डिस्पेंसरी भी संचालित की जाएं। जिससे छोटी छोटी बीमारियों में भी गरीब लोगों की निजी चिक्तिसकों पर निर्भर ना रहना पड़े। उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरांनद से भी हरिद्वार में ट्रामा सेंटर की स्थापना कराने की मांग की।