पुलिस लाइन सभागार में कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों की कोविड जांच शुरू
जांच के दौरान प्रशिक्षु सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी पाॅजिटिव
हरिद्वार। पुलिस लाईन में कोविड जांच के दौरान प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष सहित आठ पुलिसकर्मी के पाॅजिटिव पाये गये है। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। राष्ट्रपति के आगमन के मददे्नजर सुरक्षा के लिए तैनात सात पुलिसकर्मियों क कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद प्रधानमंत्री की प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला पुलिस लाइन, थाने-कोतवाली के अलावा सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पुलिसकर्मी पहुंचते रहे। जिले में तैनात करीब ढाई हजार पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। मंगलवार को जिला पुलिस लाइन में कोरोना जांच के लिए पुलिसकर्मियों की भीड़ उमड़ी। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर पुलिस लाइन सभागार में विशाल कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस लाइन के अलावा जिले के सभी थाने कोतवाली में भी कोरोना जांच कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में भी पुलिसकर्मी पहुंचकर कोरोना जांच करा सकते हैं। अगले दो से तीन दिन में जिले भर के पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करा लिया जाएगा। यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा। बताया कि 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आ रहे हैं, इसलिए भी कोरोना जांच कराया जाना आवश्यक है। पुलिस लाईन में आयोजित कोविड जांच के दौरान एसपी सिटी कार्यालय से सम्बद्व पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु नताशा सिंह, पुलिस लाईन में तैनात हेड काॅस्टेबल देवेन्द्र सिंह,कास्टेबल गिरीश सत्ती,कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी,दरोगा विरेन्द्र डबराल,मौ0कमर उस्माद,कपिल कुमार के अलावा कास्टेबल रघुनाथ पाॅजिटिव पाये गये है। दूसरी ओर पुलिस लाइन कैंपस में मासिक अपराध गोष्ठी में शामिल होने आये पिरान कलियर थानाध्यक्ष धर्मेद्र राठी ने जब कोरोना जांच कराई तब वह पॉजिटिव पाए गए। डीआईजी ने उन्हें क्राइम बैठक में शामिल नहीं होने का निर्देश देते हुए लौटा दिया। निर्देश दिया कि खुद को आइसोलेट कर लें।