सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


 हरिद्वार। ज्वालापुर के सुभाष नगर में नयी बनी सड़क के तीन दिन में ही उखड़ जाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए मेयर प्रतिनिधि जीतू चैधरी एवं कांग्रेस नेता तेलूराम प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने लोनिवि व क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जीतू चैधरी ने कहा कि ईदगाह से लेकर त्रिमूर्ति नगर पीएसी रोड़ की हालत बेहद खराब होने के चलते लोग लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। लोगों के लगातार मांग करने के बाद लोनिवि विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग करने से नयी बनी सड़क तीन दिन में ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है। गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग नहीं होने से बरसात होने पर सड़क पूरी तरह उखड़ जाने की आशंका है। जिससे लोगों को पहले की तरह भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जीतू चैधरी ने कहा कि लोनिवि के अधिकारियों के मौके पर नहीं जाने की वजह से ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। स्थानीय विधायक भी जनता की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विधायक को समझना चाहिए कि केवल दावों और वादों से काम चलने वाला नहीं है। तेलूराम प्रधान ने कहा कि कमीशन खोरी के चलते ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं। विधायक और निर्माणदायी संस्था के अधिकारी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। प्रदर्शन करने वालों में गीता ठाकुर, ललिता चैधरी, लक्की अरोड़ा, दीपक गुप्ता, पुलकित पाहवा, डा.अय्यूब,डा.चंद्रा, फैजान, संजय चैधरी, मनव्वर त्यागी, गुल्लु, शहजाद, वसीम, रियासत आदि शामिल रहे।