10 लीटर कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार
हरिद्वार। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम भोवापुर में छापामारी कर कच्ची शराब बनाए जाने का भण्डाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में लाहन व तैयार शराब बरामद की है। मौके से शराब बनाने के उपकरण व भट्टी भी बरामद हुई है। थाना पथरी पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार छापामारी में 10 लीटर कच्ची शराब सहित पन्द्रह सौ लीटर लाहन बरामद किया है। बरामद लाहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। मामले में एक आरोपी नवल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल जोत सिंह व अनिल शामिल रहे।