56 लावारिस लोगो की अस्थियों गंगा मैया में प्रवाहित

 


हरिद्वार। राजस्थान के कोटा के कर्मयोगी सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न शमशान से एकत्र कर लायी गयी 56 लावारिस व कोरोना मृतकों की अस्थियां हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की।  कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया गंगा में विसर्जित किए गए अस्थि कलश में 50 अस्थि कलश अज्ञात मृतको के और 6 अस्थि कलश कोरोना महामारी के शिकार लोगों के हैं। जिनके परिजन विवशता के चलते उनकी अस्थितयों को गंगा में विसर्जित नहीं कर पाए। कोटा शहर के पंडा हंसराज-मेघराज (तलवार वालो) ने बताया कि कर्मयोगी संस्था द्वारा वर्ष 2008 से विभिन्न शमशान से अज्ञात लोगों की अस्थियां एकत्र कर गंगा मे प्रवाहित किया जा रहा है। इस दौरान हेमंत सिंह, लक्ष्मी नारायण गर्ग, नीलम शर्मा, राधेश्याम लक्षकार, पंडित रोबिन प्रधान, पंडित दुष्यंत प्रधान, ऋषिकांत गौतम आदि मौजूद रहे।