बदलाव लाने का काम करेगी उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी-पीसी तिवारी
हरिद्वार। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड का दोहन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियां जनता के साथ छल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच में चुनावी समर में जाएगी और उत्तराखंड में बदलाव लाने का काम करेगी। उत्तराखंड की जनता दोनों पार्टियों के नेताओं के नेतृत्व से आजीज आ चुकी है। पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगारी पलायन के मुद्दों को लेकर संजोया गया राज्य था। लेकिन दोनों पार्टियों ने बेरोजगारी और पलायन पर कोई काम नहीं किया है। पहाड़ खाली होते जा रहे हैं। जबकि खनन माफिया, भूमाफिया सरकार को चलाने का काम कर रहे हैं। पहाड़ काटकर प्राकृतिक को नष्ट किया जा रहा है और नदियों से खनन करके नदियों का स्वरूप बिगड़ने का काम दोनों पार्टियों के तथाकथित नेताओं के संरक्षित लोगों द्वारा किया जा रहा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी पलायनवाद, बेरोजगारी, कृषि को लेकर आंदोलन करके लोगों को उनका हक दिलाने का काम कर रही है। मौके पर समाजसेवी जेपी बडोनी ने कहा कि उत्तराखंड में परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी स्थानीय जन कल्याणकारी मुद्दों को लेकर हमेशा लोगों के बीच में रहे हैं। उनकी सोच उत्तराखंड के विकास को ऊंचाइयों तक ले जाने वाली है। इस मौके पर विक्रम फरस्वान, प्रभात ध्यानी, पूरन सिंह मेहरा, आशीष उनियाल, मनीष थपलियाल, आकाश जुयाल, जेपी बडोनी, दीपक शर्मा मौजूद रहे।