कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक किराएदार ने मकान मालिक पर बेटी की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि उसकी पुत्री की हत्या कर शव को आत्महत्या दिखाने के लिए छत कुंडे से लटका दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी समेत तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अनिरुद्ध पुत्र जयपाल निवासी चन्दपुरी बांगर थाना खानपुर का आरोप है कि मकान मालिक रात के समय अपने दोस्तों और एक अन्य किरायेदार दीपू के साथ शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करता था। सितंबर माह में वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। सिडकुल स्थित घर से एक व्यक्ति का फोन आया कि उसकी बड़ी बेटी की अचानक मौत हो गई। जब वह घर पहुंचा, तो उसकी बेटी का शव किराए के कमरे में लटका हुआ था। सूचना पर सिडकुल पुलिस भी आई, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता अनिरुद्ध का कहना है कि छत लगभग 15 फुट ऊंची और निशा की लम्बाई मात्र 5 फुट थी और ना ही कमरे में ऐसा कोई स्टूल व फर्नीचर आदि कुछ भी नहीं था। जिस पर चढकर निशा ऐसा कर पाती। कमरा पूरी तरह से खाली था। जैसा कि उस समय बनायी गई विडियों में साफ दिखायी दे रहा है। निशा को जब फंदे से उतारा गया तो उसके घुटने जमीन पर टिके और कपड़े फटे हुए थे। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि राकेश, सोनिया पत्नी राकेश, दीपू निवासीगण शंकर नगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।