हरकी पैड़ी पर प्रदर्शन के दौरान गंगा सभा स्वयंसेवक एवं सुराज दल कार्यकत्ताओं के बीच झपड़
हरिद्वार। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं के हर की पैड़ी पर प्रदर्शन और नारेबाजी करने के दौरान हंगामा हो गया। हर की पैड़ी पर नारेबाजी करने पर गंगा सभा के महामंत्री और दूसरे पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई। इस दौरान गंगा सभा ने नारेबाजी कर रहे सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं को हर की पैड़ी से बाहर जाने के लिए कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में लंबी कहासुनी हो गई। बमुश्किल गंगा सभा के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को हर की पैड़ी परिसर से बाहर भेजा। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि हर की पैड़ी लोगों की आस्था का केंद्र है। सभी को अपनी राजनीतिक विचारधारा बाहर छोड़कर हर की पैड़ी में प्रवेश करना चाहिए। हर की पैड़ी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने का स्थान नहीं है। वहीं सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने गंगा सभा पर अभद्रता का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा कांग्रेस के लोग ही गंगा सभा में पदाधिकारी हैं इसलिए उन्होंने सुराज सेवादल को अपना कार्यक्रम करने से रोका है। उन्होंने कहा कि गंगा सभा की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।