कनखल पुलिस ने चलाया चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान
हरिद्वार। गत दिवस संभ्रांत लोगों के साथ हुई बैठक में चाइनीज माॅझे का जिक्र होने के बाद शुक्रवार को चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। कनखल पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाकर दो दुकानों से मिले चाइनीज मांझे को जब्त कर चालान किया। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि एसआई खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने क्षेत्र के लॉटोवाली, पहाड़ी बाजार, झंडा चैक में स्थित करीब छह दुकानों में छापेमारी की। दो दुकानों से चाइनीज मांझा बरामद हुआ, जिन पर पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई कर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दुकानदारों को भविष्य में चाइनीज मांझा न बेचने की हिदायत दी गई। बताया कि पूरे शहर में इस तरह का अभियान अब जारी रहेगा।