इन्टर यूनिवर्सिटी बाक्सिंग में शिवानी ने कांस्य पदक जीत कर विवि का गौरव बढ़ाया
हरिद्वार। गुरुकुल की छात्रा शिवानी ने ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी बाक्सिंग में कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तहत बीपीईएस पाठयक्रम तथा कन्या गुरूकुल परिसर में प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत शिवानी ने महिला वर्ग की बाक्सिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय टीम के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता। ऑल इंडिया स्तर पर पदक विजेता बनने पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने शिवानी को बधाई दी। उन्होनें कहा कि शिवानी की जीत से अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिये। कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने शिवानी को बधाई देते हुये कहा कि निश्चित ही शिवानी इस जीत से प्रेरित होकर आगामी प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक को स्वर्ण में बदलने के लिए अधिक परिश्रम करेगी। वित्ताधिकारी प्रो. वीके सिंह ने भी शिवानी के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। कन्या गुरूकुल परिसर की कोर्डिनेटर प्रो. श्यामलता जुयाल, चयन समिति की अध्यक्ष प्रो. सुचित्रा मलिक, डॉ. बिन्दु अरोडा, डॉ. बिन्दु मलिक ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। शिवानी ने फगवाडा में 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी (महिला वर्ग) की बाक्सिंग चैंपियनशिप के 45-50 वेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है।