ज्वालापुर पुलिस ने 10 लोगों को किया 110 जी में पाबंद
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 10 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 110जी के तहत पाबंद करते पुलिस जिला अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करी तथा सट्टे की खाईबाड़ी में लिप्त रहे कोतवाली क्षेत्र के तुषार निवासी जग्गू घाट के पास लाल मंदिर ज्वालापुर, अनिकेत निवासी मौहल्ला तेलियन, नरेंद्र भारद्वाज निवासी लाल मंदिर, कुर्बान निवासी मोहल्ला हज्जन का कुंआ ज्वालापुर, शमीम निवासी मोहल्ला कस्साबान, साहिल ख्वाजा निवासी बाबर कॉलोनी, दिलशाद निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर, मुस्तकीम निवासी कैथवाड़ा ज्वालापुर, शाहनवाज निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा, गुलशेर निवासी सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध चुनाव प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की गयी है।