हरिद्वार। कनखल थाना अंतर्गत जगजीतपुर पुलिस चैकी टीम ने एक आरोपी को 22 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव में शराब व मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जगजीतपुर चैकी पुलिस टीम में छापामारी करते हुए गन्ना तोल केंद्र जिया पोतापुर के पास से कुंवर पाल निवासी ग्राम फेरूपुर को 22 लीटर कच्ची शराब सहित कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चैकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, जयपाल चैहान शामिल रहे।
22 लीटर कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार