हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तीन दिनों के बाद सोमवार को कोरोना के 430 नए मरीज मिले। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में विकास भवन के 15 कर्मचारी भी पॉजिटिव आए हैं। जबकि एक कोरोना मरीज की मौत की खबर भी है। 2349 मरीज होमआइसोलेशन वार्ड में है,जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 2397 हो गयी है। 3469 नये लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये है। सोमवार को आया कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा पिछले तीन दिनों से काफी कम है। रविवार को 961 कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। लेकिन सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या रविवार की तुलना में कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आॅकड़ों के अनुसार सोमवार को हरिद्वार जिले में 430 कोरोना के नए मरीज मिले। सोमवार को सबसे अधिक 188 कोरोना मरीज रुड़की में मिले हैं। हरिद्वार शहर में 59, बहादराबाद में 49, नारसन में 32, भगवानपुर में 30, खानपुर में नौ, लक्सर में पांच कोरोना के मरीज मिले हैं। बाहर राज्य एवं जिले से आने वाले 58 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले चैबीस घण्टें में एक मरीज के मौत की खबर है। वही 3469 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। कटेंनमेंट जोन की संख्या पांच बरकरार है।
430 नये कोरोना मरीजों की पहचान,एक्टिव केसों की संख्या 2397