65ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्रतार

 


हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने चैंकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्रतार कर लिया,तस्करों के कब्जे से 65 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़ी गई स्मैक बरेली से देहरादून ले जाई जा रही थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसओ श्यामपुर अनिल चैहान ने बताया कि चंडीघाट चैकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्करी के आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। चंडीघाट पुल पर शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नजीवाबाद की तरफ से आ रही एक कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार सवार साजिद निवासी चकसानागर नेहरू कॉलोनी देहरादून के कब्जे से 35 ग्राम स्मैक, एक चाकू एवं बबलू बेग निवासी चकसनागर नेहरु कॉलोनी देहरादून के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते है। एसओ ने बताया कि आरोपियों ने बरेली के बड़े नेटवर्क के संबंध में भी जानकारी दी है। कार को सीज करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल चैहान, एसआई नवीन पुरोहित, एसआई वीरेंद्र नेगी, कांस्टेबल तेजेन्द्र, मनोज, विकास व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल रहे।