भेल वर्कर्स यूनियन हिंद मजदूर सभा ने किया भाजपा प्रत्याशी का समर्थन

 


हरिद्वार। भेल वर्कर्स यूनियन हिंदू मजदूर सभा ने सभा का आयोजन कर रानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चैहान का स्वागत किया। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य एमपी सिंह एवं अध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा के नेतृत्व में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चैहान ने कहा कि शिवालिक नगर एवं आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले सेवानिवृत्त भेलकर्मियों को पथ प्रकाश से लेकर घरों की सुरक्षा तक बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उनकी समस्याओं को दूर कर बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं और साथ ही सबको अपना नंबर देकर उनकी परेशानियों को समाधान कराने का काम किया है। कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे सभी लोगों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। जबकि ऐसे में विपक्ष के लोग कहीं दिखाई नहीं दिए। ऐसे नेता केवल चुनाव के समय सामने आते हैं। भेल में यूनियन चला रहे नेता आज चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही ओल्ड पेंशन की डिमांड पर विचार कर किया। इसके साथ ही सरकार केंद्र व राज्य सरकार के अधीन कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि कर रही है। जिससे फिटमेंट फैक्टर बढ़ने के साथ साथ केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सरकार ने सेवानिवृत्ति पर मिलने वाला सभी तरह के पेंशन लाभ को बिना देरी किए समय पर देने फैसला लिया है। यह भी सहमति बनी है कि पेंशन मामलों की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक कार्यालय व विभाग में एक प्रभावी निगरानी तंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की धामी सरकार अपने कर्मचारियों के हितों के लिए सभी प्रकार की लड़ाई व उनके भविष्य की चिंता सिर्फ भाजपा ही करती है। इस अवसर पर महामंत्री पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, मंत्री नरेश सिंह, संस्थापक सदस्य वीरेंद्र, मीडिया सचिव आशुतोष शर्मा,कार्यालय मंत्री अशोक शर्मा, राजीव सैनी, गौरव, अनुराग भारद्वाज, नरेश नेगी आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।