कम्पनी से साढे छह क्विंटल लोहे का कच्चा माल चोरी
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली औद्योगिक इकाई से 650 किलो लोहे का कच्चा व पक्का माल चोरी कर लिया गया। कंपनी स्वामी ने इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार लोग कैद हुए है, जिनकी धरपकड़ में पुलिस जुटी है। थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराते हुए इमरान अहमद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने बताया कि उसकी सेक्टर 6ए में आरडीएस टूल्स एंड टेक्नोलॉजी नाम से ऑटो पार्ट्स बनाने की कंपनी है। इमरान अहमद ने बताया कि 24 जनवरी को कंपनी बंद कर अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वह कंपनी में पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। कंपनी कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर सामने आया कि 650 किलो कच्चा व तैयार माल चोरी कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार लोगों के चेहरे सामने आए है, जिनकी तलाश कर रहे है।